Kangra: डीईएलएड काॅमन प्रवेश परीक्षा 29 मई को
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 09:46 PM (IST)

धर्मशाला (प्रियंका): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सत्र 2025-27 के लिए ऑनलाइन दो दिवसीय डिप्लोमा इन एलीमैंट्री एजुकेशन के लिए काॅमन प्रवेश परीक्षा 2025 (डीईएलएड सीईटी-25) का आयोजन 29 मई को करने का फैसला लिया है। इस संबंध में प्रपत्र (प्रोस्पैक्टस) तथा ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध है। बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी उक्त परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन प्रार्थना पत्र चार अप्रैल से लिए जाएंगे, जबकि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 26 अप्रैल है।
ऑनलाइन आवेदन लेट फीस तीन दिन के लिए 27 से 29 अप्रैल तक कर सकते हैं। इसके अलावा, 30 अप्रैल से लेकर 2 मई तक ऑनलाइन फार्म करैक्शन का समय रखा गया है और बोर्ड आफिसर में पांच मई तक व्यक्तिगत तौर पर बोर्ड कार्यालय आकर आवेदन कर सकते हैं, जबकि काॅमन एंट्रैस टैस्ट 29 मई को आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग को फीस 900 रुपए, एससी, एसटी, ओबीसी, पीएचएच, ईडब्ल्यूएस के लिए 600 व लेट फीस पांच सौ रुपए निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन प्रार्थना पत्र में फीस भुगतान का गेटवे लिंक करने के साथ डेबिट कार्ड, क्रैडिट कार्ड, नैट बैंकिंग के माध्यम से शुल्क जमा करना होगा।
इसके अलावा, किसी अन्य माध्यम से शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा। बोर्ड कार्यालय अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करते समय अपने विवरण में त्रुटि सुधारने का अवसर भी प्रदान कर रहा है। अभ्यर्थी प्रोस्पैक्टस में उल्लेखित दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्धारित तिथियों पर ही स्वयं सुधार कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को श्रेणी और उप श्रेणी में ऑनलाइन सुधार करने की अनुमति नहीं है क्योंकि इसमें आवेदन शुल्क प्रभावित होता है। यदि कोई अभ्यर्थी श्रेणी और उप श्रेणी में सुधार करना चाहता है, तो वह निर्धारित तिथियों के भीतर ऐसी श्रेणी और उप श्रेणी की प्रति जमा करके सुधार के लिए बोर्ड कार्यालय में ऑफलाइन आवेदन कर सकता है। निर्धारित तिथि के बाद सुधार यदि कोई हो, तो इसके संबंध में किसी भी पत्र या ईमेल पर विचार नहीं किया जाएगा।