Kangra: धर्मशाला बस स्टैंड में सुरक्षा-व्यवस्था पर पैनी नजर रखने वाली तीसरी आंख बंद
punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2024 - 02:00 PM (IST)
धर्मशाला (विवेक): एचआरटीसी बस स्टैंड धर्मशाला से शुक्रवार को एक एचआरटीसी कर्मचारी की बाइक गुम होने के मामले से बस स्टैंड में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि बस स्टैंड के साथ किए जा रही एमसी पार्किंग के कार्य के चलते जेसीबी द्वारा किए गए काम के दौरान बस स्टैंड के रिटेनिंग वाल में सटी सीसीटीबी कैमरे की तार प्रभावित हो गई है। इसके चलते सीसीटीबी कैमरे फिलहाल बंद पड़े हैं। हालांकि इसको लेकर ठेकेदार की ओर से सीसीटीबी कैमरों की सुविधा को दुरुस्त करने पर कार्य किया जा रहा है, लेकिन एचआरटीसी बस स्टैंड से बाइक गुम होने के अलावा यहां रोजाना बसें पार्क करने के बाद कंडक्टरों की ओर से रूट के दौरान एकत्रित राजकोष को भी जमा करवाया जाता है, साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक यात्री भी यहीं पर पहुंचते हैं। ऐसे में सुरक्षा को लगाए गए सीसीटीबी कैमरों के बंद होने से विभागीय व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
बस स्टैंड में रात्रि चौकीदारों पर है सुरक्षा-व्यवस्था का जिम्मा
एचआरटीसी बस स्टैंड में सुरक्षा का जिम्मा यहां तैनात चौकीदारों पर है। रात को आने वाली बसों के दौरान रात को सुरक्षा से संबंधित निगरानी चौकीदारों की ओर से ही की जा रही है, लेकिन चौकीदार तैनात होने के बाद भी यहां बाइक का गुम होना भी सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है। आरएम एचआरटीसी धर्मशाला साहिल कपूर का कहना है कि एमसी पार्किंग के कार्य को लेकर रिेटेनिंग वाल के साथ लगी सीसीटीबी कैमरों की तार खराब हो गई है। इसको लेकर ठेकेदार तार को ठीक करवाने पर काम कर रहे हैं। शीघ्र ही सीसीटीबी कैमरों को चालू कर दिया जाएगा।