प्रदेश बीजेपी के कई लीडर कांग्रेस के संपर्क में : राणा

punjabkesari.in Monday, May 02, 2022 - 06:22 PM (IST)

धर्मशाला: बीजेपी में लीडरशिप के लिए मची हायतौबा के बीच न सरकार प्रदेश की जनता की उम्मीदों पर खरी उतर पाई न विधायक जनता की आशा पर खरे उतर पाए हैं। यह बात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने यहां जारी प्रैस बयान में कही है। सोमवार को बैजनाथ में भोले बाबा का आशीर्वाद लेते हुए प्रार्थना की और बैजनाथ विधानसभा के बहुमूल्य कार्यकर्ताओं से शिष्टाचार भेंट भी हुई। राणा ने कहा कि प्रदेश में नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह की टीम के गठन के बाद जहां प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पर व्यापक भरोसा जताया है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी सरकार की जमीन पैरों तले खिसकने लगी है। बीजेपी के अपने आंतरिक सर्वेक्षणों के नतीजे बता रहे हैं कि कई मंत्रियों व कई विधायकों की कारगुजारी जनता की नाराजगी का सीधा सबब बनी है। जो यह बताने के लिए काफी है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी का सूपड़ा साफ होना निश्चित है। प्रदेश में महंगाई के मुद्दे पर जनता की नाराजगी को देखते हुए बीजेपी व संघ के स्तर पर कई बार इंटर्नल सर्वे करवाया गया है। जिसमें मंत्रियों व विधायकों के खिलाफ जनता की पुख्ता नाराजगी के सबूत सामने आए हैं। इधर, बीजेपी के बड़े दिग्गजों की आपसी रस्साकसी के चलते गुटबाजी की बातें भी सर्वेक्षण में निकलकर आई हैं।

PunjabKesari

प्रदेश के युवा, महिला व कर्मचारियों बीजेपी की कारगुजारी व भ्रष्टाचार के कारण खुद को बेहद पीड़ित-प्रताडि़त महसूस कर रहे हैं। जिसको लेकर बीजेपी की हवा लगातार सरकी है। राणा ने कहा कि हालांकि यह बीजेपी नेतृत्व का आंतरिक मामला है। बीजेपी के द्वारा कांगड़ा, हमीरपुर व ऊना के साथ हुए भेदभाव पर भी बीजेपी का अपना कार्यकर्ता व जनता खासी नाराज है। उन्होंने खुलासा किया कि बीजेपी के कई नेता सरकार व पार्टी में घुटन महसूस कर रहे हैं, ऐसे लोग प्रदेश की बदलती सियासी फिजाओं को देखकर कांग्रेस के संपर्क में हैं। बीजेपी के ऐसे बागी व क्षमतावान नेताओं का कहना है कि वह सरकार की नाकामी के कारण अपने सियासी करियर को दांव पर नहीं लगा सकते हैं, इसलिए कांग्रेस में आने को बेताब हैं, ताकि घुटन व तानाशाह भरे माहौल से निकलकर कांग्रेस में खुली सांस ले सकें। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा बैजनाथ के दौर पर थे। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं बैजनाथ विधानसभा के पूर्व विधायक किशोरी लाल भी साथ रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News