Kangra: दलाईलामा दिसम्बर में करेंगे दक्षिण भारत का दौरा

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 10:16 PM (IST)

धर्मशाला (नितिन): तिब्बती धर्मगुरु 14वें दलाईलामा संभावित दिसम्बर के मध्य में दक्षिण भारत स्थित कर्नाटक राज्य में मुंडगोड तिबेतन सैटलमैंट का दौरा करेंगे। इस दौरान वह गादेन शार्टसे और गादेन जांग्त्से मठों द्वारा आयोजित दीर्घायु प्रार्थना समारोह में शामिल होंगे। यह समारोह उनके दीर्घ जीवन और स्वास्थ्य के लिए आयोजित किया जा रहा है। सोमवार को गादेन शार्टसे मठ के दो मठाधीशों ने मैक्लोडगंज स्थित दलाईलामा के निवास पर उनसे भेंट की। उन्होंने उनके दीर्घ जीवन के लिए विशेष प्रार्थनाएं अर्पित कीं। मठ के प्रतिनिधियों ने दलाईलामा से अनुरोध किया कि वह मुंडगोड में आयोजित प्रार्थना उत्सव के दौरान शिक्षाएं और आशीर्वाद प्रदान करें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News