तूफान की चपेट में आकर दूसरी मंजिल से गिरे युवक की मौत

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 09:35 PM (IST)

धर्मपुर: तूफान की चपेट में आकर मकान की दूसरी मंजिल से गिरे एक युवक की जोनल अस्पताल मंडी में मौत हो गई। मृतक विनय कुमार (28) पुत्र स्व. ब्रह्मदास निवासी गांव प्रौन मकान की दूसरी मंजिल के बरामदे में सोया था कि रात को आए तूफान के कारण वह कपड़े समेटने लगा और इसी दौरान वह सिर के बल आंगन में जा गिरा। घायल अवस्था में उसे नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से उसे जोनल अस्पताल मंडी रैफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई। विनय के पिता की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने बताया कि उपमंडल के कई ग्रामीणों के टीन के शैड व स्लेटपोश मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। संबंधित हलका पटवारियों को नुक्सान की आकलन रिपोर्ट देने को कहा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Related News