अधूरे विकास कार्यों पर धनीराम शांडिल को आया गुस्सा, विधानसभा में उठाएंगे आवाज

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 03:03 PM (IST)

सोलन (चिनमय): सोलन के विधायक धनीराम शांडिल ने मंगलवार को उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की और शहर में रुके पड़े विकासात्मक कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की और इन कार्यों में किस तरह से तेजी लाई जा सकती है, इस बारे में अपने सुझाव दिए। बता दें कि सोलन का शामती बाईपास, वैंडर मार्कीट, सोलन में विभिन्न स्थानों की पार्किंग, चंबाघाट से पैदल पथ का कार्य तब से अधर में लटका नजर आ रहा है जब से सोलन में भाजपा प्रत्याशी की हार हुई है। यही कारण है कि अब सोलन के विधायक सुर्ख नजर आ रहे हंै और उन्होंने अधिकारियों को किसी भी सूरत में कार्यों को जल्द पूरा करने की सलाह दी है।

चींटी की चाल से चल रहे विकासात्मक कार्य

विधायक ने कहा कि सोलन के ज्यादातर विकासात्मक कार्य चींटी की चाल से चल रहे हैं जिसका खमियाजा सोलन की जनता को भुगतना पड़ रहा है इसलिए वह सोलन के विकासात्मक कार्यों को लेकर विधानसभा में सवाल करने जा रहे हैं ताकि सोलन के विकासात्मक कार्यों को जल्द पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि इसीलिए उन्होंने विभाग के सभी अधिकारियों से कार्यों के बारे में चर्चा की और उनमें आ रही अड़चनों को किस तरह दूर किया जा सकता है, इस बारे में विचार कर अड़चनों को दूर करने के सुझाव दिए ताकि सोलनवासियों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News