डीजीपी ने सीआईडी को सौंपी गगरेट के बहुचर्चित एनडीपीएस मामले की जांच
punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 09:39 PM (IST)

शिमला (संतोष): जिला ऊना के गगरेट पुलिस थाना के तहत बहुचर्चित बन गए एनडीपीएस एक्ट के मामले की जांच अब सीआईडी को सौंपी गई है। इस मामले की शीघ्र से जांच करने और मामले के तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचने तथा निष्पक्ष व पारदर्शी जांच को लेकर पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने इस मामले को सीआईडी को सौंपा है। मामले की जांच सौंपते हुए डीजीपी ने सीआईडी के एडीजीपी को वित्तीय जांच और पारदर्शी व वस्तुनिष्ठ तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
आदेशों के तहत सीआईडी इस मामले के संबंध में बड़ी साजिश की जांच करेगी। सीआईडी संगठित अपराध का पर्दाफाश करके अपराधियों पर उचित कार्रवाई करेगी। सीआईडी इस मामले में शामिल पुलिस अधिकारियों सहित विभिन्न व्यक्तियों की भूमिका भी पता लगाएगी और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए और इस मामले की पूरी तरह से तह तक पहुंचाने और पारदर्शिता से जांच करने के लिए इस केस को सीआईडी को सौंप दिया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here