IPS मोहित चावला व सोम्या सांबशिवन सहित 97 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को DGP Disc Award

punjabkesari.in Tuesday, Nov 16, 2021 - 09:43 PM (IST)

शिमला (राक्टा): प्रदेश पुलिस विभाग के 97 अधिकारियों व कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया गया है। वर्ष 2020 में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए यह सम्मान मिला है। आईपीएस अधिकारी मोहित चावला व सोम्या सांबशिवन के साथ ही एएसपी सागर चंद व अमित शर्मा, डीएसपी कुलविंदर सिंह, कमल वर्मा, योगेश रोलटा, मुनीष डढवाल, राजेश कुमार व निशांत कुमार भारद्वाज के नाम भी डीजीपी डिस्क की सूची में शामिल है। इसके साथ ही इंस्पैक्टर एम. सिंह परमार, ललित महंत, राजेश कुमार, सुरेंद्र धीमान, हरनाम सिंह, हंसराज, संजीव कुमार, बाबुराम, जयराम, विजय राम, बलवंत सिंह व मुकुुल शर्मा को यह सम्मान मिला है। इसी तरह सब इंस्पैक्टर विपिन चंद्र, परषोत्तम दास, अनिल कुमार, विजय कुमार, रूप सिंह और लाल सिंह शामिल है। इसके साथ ही एएसआई विक्रम सिंह, रमेश कुमार, रमेश चंद, चंद्रशेखर, बालकराम व दर्शन सिंह शामिल है।

हैड कांस्टेबल में रोहित कुमार, संदीप चौहान, राजेंद्र सिंह, नरेश कुमार, अनिल कुमार, संजीव कुमार, अनुपम कुमार, नेकराम, विजय सिंह, कुलजीत सिंह, अनुज कुमार, कर्म सिंह, संजय कुमार, विकास कुमार, युद्ध सिंह, योगेश कुमार, राजेश कुमार, गगन, जगजीवन कुमार, भीम सिंह, पुनीत शर्मा, जगतराम, दीपक कुमार, ममता नरयाल, सुनील कुमार, नरेश कुमार शामिल है। कांस्टेबल रणवीर, संदीप ठाकुर, नितेश शर्मा, हेमंत कुमार, नवीन कुमार, भुपेंद्र कुमार, रोहित सिंह, दीपक, प्रमोद कुमार, राजेश कुमार, प्रेमनाथ, शंकर सिद्धार्थ, रामचंद, सचिन जोशी, मुनीष कुमार, निशांत कौंडल, राजेश कुमार, शैलजा शर्मा, संजीव कुमार, मनु शर्मा, सतीष कुमार, एचएचसी रमेश चंद, मोहिंद्र सेनी, रवि कुमार व गणेश बहादुर सहित अन्य कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क सम्मान मिला है। इसके साथ ही लिस्बन पुर्तगाल में भारत के राजदूत की सिफारिश पर संदीप कुमार को भी डीजीपी डिस्क सम्मान मिला है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News