Himachal: पुलिस विभाग में सब इंस्पैक्टर से लेकर एएसआई स्तर के 5 अधिकारियों का तबादला
punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 06:16 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 5 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। विभाग द्वारा जारी इन आदेशों में सब इंस्पैक्टर और एएसआई स्तर के अधिकारी शामिल हैं। जारी आदेशों के मुताबिक महिला सब इंस्पैक्टर कल्पना कुमारी को थर्ड आईआरबी से हटाकर फर्स्ट एचपीएपी बटालियन जुन्गा में तैनात किया गया है। इसी प्रकार, सब इंस्पैक्टर विजय कुमार का तबादला जिला कुल्लू से थर्ड आईआरबीएन में किया गया है।
एएसआई स्तर पर बदलाव
विभाग ने एएसआई स्तर पर भी कुछ बदलाव किए हैं। एएसआई भाग सिंह को फर्स्ट एचपीएपी बटालियन जुन्गा से जिला सिरमौर भेजा गया है। वहीं, एएसआई तिलक राज (ईसीसी/ईबी) को एसपी कार्यालय कांगड़ा से एसपी कार्यालय देहरा स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा, एएसआई रजनी (ईसीसी/ईबी) को एसपी कार्यालय ऊना से एसपी कार्यालय हमीरपुर में अगले 6 महीने के लिए अस्थाई तौर पर अटैच किया गया है।
सब इंस्पैक्टर महिपाल के तबादला आदेश रद्द
इन नए आदेशों के साथ ही पुलिस विभाग ने एक पुराने आदेश को रद्द भी किया है। जिला सिरमौर से शिमला के लिए अंडर ट्रांसफर चल रहे सब इंस्पैक्टर महिपाल के तबादला आदेश निरस्त (रद्द) कर दिए गए हैं।

