बड़ा देव कमरूनाग व देव मूल मांहूनाग के पूजन के साथ राज्य स्तरीय देवता मेला शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 06:41 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): वर्ष 1923 से चलता आ रहा सुकेत रियासत का प्राचीन राज्य स्तरीय देवता मेला बुधवार को बड़ा देव कमरूनाग व देव मूल मांहूनाग के पूजन के साथ शुरू हो गया। 5 दिवसीय राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला सुंदरनगर में क्षेत्र के करीब 174 देवी-देवता अपने देवलुओं सहित भाग ले रहे हैं। मेले के शुभारंभ अवसर पर जिला मंडी के एस.पी. गुरदेव चंद शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि द्वारा शुकदेव वाटिका में एकत्रित देवी-देवताओं का विधिनुसार पूजन किया गया।
PunjabKesari, Devta Fair Image

घोड़ों के साथ-साथ ऊंट की जोड़ी ने बढ़ाई जलेब की शान

इसके उपरांत शुकदेव वाटिका से बस स्टैंड और भोजपुर बाजार होते हुए देवी-देवताओं की भव्य जलेब मेला स्थल जवाहर पार्क पहुंची। जलेब में पुलिस व क्यू.आर.टी. के जवानों के साथ घोड़ों और ऊंटों ने शहर में कदमताल कर शोभायात्रा को भव्य बना दिया। वहीं मेला ग्राऊंड में मुख्यातिथि द्वारा राज्य स्तरीय देवता मेला-2019 के ध्वज को फहराया गया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय देवता मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एस.डी.एम. सुंदरनगर डा. अमित कुमार शर्मा द्वारा मुख्यातिथि को सम्मानित किया गया।
PunjabKesari, Camel Image

देवता मेले हमारी संस्कृति के परिचायक

मेला ग्राऊंड में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए गुरदेव चंद शर्मा ने कहा कि सुंदरनगर मेले की शुरूआत वर्ष 1923 में महाराजा लक्ष्मण सेन द्वारा की गई थी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के देवता मेले हमारी संस्कृति के परिचायक हैं। उन्होंने कहा कि मेले में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए देवी-देवताओं द्वारा लोगों को आशीर्वाद दिया जाता है। उन्होंने राज्य स्तरीय देवता मेला की समस्त सुंदरनगर वासियों को शुभकामनाएं दीं।
PunjabKesari, Procession Image

भक्ति संध्या रहेगी मेले का आर्कषण

वहीं एस.डी.एम. सुंदरनगर डा. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि इस वर्ष देवता मेले में अभी तक लगभग 174 के करीब देवी-देवताओं ने भाग लिया है। उन्होंने कहा कि इस अन्य कार्यक्रमों के साथ-साथ मेले का मुख्य आर्कषण पहली बार करवाई जा रही भक्ति संध्या रहेगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मेले के आरंभ पर घोड़ों के साथ-साथ ऊंटों ने भी जलेब की शोभा बढ़ाई है। इस अवसर पर डी.एस.पी. सुंदरनगर तरनजीत सिंह, बी.डी.ओ. सुंदरनगर मोहन शर्मा, तहसीलदार उमेश शर्मा, एस.एच.ओ. सुंदरनगर गुरबचन सिंह, एस.एच.ओ. बीएसएल कालोनी कमलकांत, सब इंस्पैक्टर प्रकाश चंद, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुंदरनगर देवी राम चौहान सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्तिथ रहे।
PunjabKesari, Chiefguest Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News