ज्वालामुखी में पार्किंग फीस को लेकर हरियाणा के श्रद्धालु पार्किंग कर्मी से भिड़े

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 11:50 AM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा) : ज्वालामुखी बस स्टैंड में उस समय माहौल गर्म हो गया जब एक हरियाणा की गाड़ी में सवार श्रद्धालु युवक निजी पार्किंग कर्मी से भिड़ गए। देखते ही देखते बस स्टैंड में हजूम लग गया और बीच बचाव के लिए ट्रैफिक कर्मियों ने हस्तक्षेप कर मामला सुलझाया। आज मन्दिर दर्शनों के बाद दोपहर बाद हरियाणा श्रद्धालु युवक निजी पार्किंग में पहुंचे तो अपनी गाड़ी स्टार्ट कर वहां से नौ दो ग्यारह होने लगे, तभी निजी पार्किंग में तैनात कर्मी ने उक्त श्रद्धालुओं से पार्किंग फीस मांगी तो वे आनाकानी करने लगे। इसी तरह उन्होंने गाड़ी पार्किंग से बाहर गेट पर निकाल ली और पार्किंग कर्मी पर चढ़ाने की कोशिश की, तभी वहां भीड़ इकट्ठी हो गई और टैक्सी व ऑटो चालक भी वहां एकत्र हो गए। 

मामला ज्यादा गर्म होता देख बीच बचाव में पुलिस ट्रैफिक कर्मी वहां पहुंचे और मामला शांत किया। सारा मामला शांत होने के बाद हरियाणा के युवक श्रद्धालुओं ने माफीनामा लिखकर जान छुड़ाई और माफी मांगते हुए चले गए। फिलहाल दोनों पक्षों में समझौता हो जाने के कारण पुलिस में मामला दर्ज नही हो पाया। वही व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनीश सूद ने बताया कि हरियाणा के श्रद्धालु पार्किंग फीस को लेकर कर्मचारी से उलझे थे और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन आपसी समझौते से मामला शांत हो गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News