Kullu: सोशल मीडिया पर अफवाहों से देव समाज चिंतित, अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव को लेकर लोगों से की ये अपील

punjabkesari.in Saturday, Sep 28, 2024 - 05:05 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा 2024 का आयोजन नजदीक आ चुका है, जिसकी तैयारियों में देव समाज जुटा हुआ है। देवभूमि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में इस साल भी यह महोत्सव परंपरागत तरीके से मनाया जाएगा, जिसमें दूरदराज के क्षेत्रीय देवी-देवता अपने लाव-लश्कर के साथ भगवान रघुनाथ जी के सम्मान में ढालपुर मैदान में एकत्रित होंगे। 7 दिनों तक चलने वाला यह महाकुंभ अपनी अनूठी देव संस्कृति और परंपराओं के कारण दुनियाभर से पर्यटकों को आकर्षित करता है।

हाल ही में मीडिया और सोशल मीडिया पर फैली हड़ताल और प्रदर्शनों की अफवाहों ने उत्सव की शांति को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे देव समाज चिंतित हो उठा है। इसे लेकर कुल्लू जिला देवी-देवता कारदार संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में देव समाज ने इस बारे में चिंता व्यक्त करते हुए लोगों से अपील की है कि वे इन अफवाहों पर ध्यान न दें। वहीं हिंदू संगठनों से भी अपील की है कि उत्सव के दौरान कोई भी धरना-प्रदर्शन न करें और शांतिपूर्वक तरीके से दशहरा उत्सव को सफल बनाने में अपना सहयोग दें।

देवी-देवता कारदार संघ के अध्यक्ष दोत राम ठाकुर ने इस बात पर जोर दिया कि दशहरा पर्व केवल एक त्यौहार नहीं, बल्कि कुल्लू की देव संस्कृति का प्रतीक है, जिसे हर हाल में शांति और भक्ति के साथ मनाया जाना चाहिए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव में उत्साहपूर्वक भाग लें और देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को इस अनोखी देव परंपरा से परिचित करवाएं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News