मायूस पिता ने लगाया था फंदा, पुलिस ने ऐसे बचाया

punjabkesari.in Tuesday, May 12, 2020 - 04:04 PM (IST)

देहरा : कोरोना वायरस देशभर में लॉकडाउन है। देशसंकट काल से गुजर रहा है। ऐसे में कई लोग जो जहां है, वहां फंसे रह गए हैं।  लॉकडाउन की वजह से अपने बच्चों से दूर रह रहे पिता ने खौफनाक कदम उठाया लिया। ज्वालामुखी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत अम्ब पठियार के 45 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या करने के प्रयास किया। सुशील कुमार अपने ससुराल जाने की जिद्द कर रहा था। सुशील के बच्चे अपने मामा के घर में रह रहे थे। उसने अपनी पत्नी के साथ भड़ोली गांव में मामा के घर रह रहे बच्चों के साथ मिलने की जिद्द की तो उसकी पत्नी भी जाने के लिए टैक्सी लेने चली गई। जब वापिस लौटी तो उसका पति घर में फंदे से झूल रहा था। 

सुशील कुमार की पत्नी व अन्य लोगों ने ही इस बात की जानकारी अम्ब पठियार की पंचायत प्रधान जय देवी को दी। जानकारी मिलते ही प्रधान ने इस बारे पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोहर चौधरी व एएसआई विजय कुमार पुलिस बाइक पर सवार होकर मौके पर पहुंचे। एम्बुलेंस न मिल पाने के कारण थाना प्रभारी ने यहां सड़क से गुजर रहे एक ऑटो को रोककर उक्त व्यक्ति को तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल ज्वालामुखी पहुंचाया।  इससे पहले भी थाना प्रभारी मनोहर चौधरी ने 7 किलोमीटर पैदल अस्पताल आ रही गर्भवती महिला का अस्पताल में इलाज हो जाने के बाद पुलिस गाड़ी में उन्हें घर छोड़ा था। इस घटना के बाद लोग अब पुलिस की प्रशंसा कर रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News