Una: उपायुक्त ने ऑपरेशन सिंदूर में घायल वीर जवान व्यास देव से की मुलाकात

punjabkesari.in Wednesday, Jun 11, 2025 - 09:50 AM (IST)

ऊना। उपायुक्त ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश सेवा करते हुए गंभीर रूप से घायल हुए हरोली क्षेत्र के बाथू निवासी सब इंस्पेक्टर व्यास देव से उनके निवास पर व्यक्तिगत रूप से भेंट की। इस दौरान उन्होंने सब इंस्पेक्टर व्यास देव और उनकी पत्नी परमजीत कौर को सम्मानित किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अमित यादव भी उनके साथ मौजूद रहे।

डीसी जतिन लाल ने कहा कि सब इंस्पेक्टर व्यास देव की वीरता, समर्पण और अनुकरणीय कर्तव्य भावना हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सेवा में लगे ऐसे जांबाज सपूतों के कारण ही देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सब इंस्पेक्टर व्यास देव और उनके परिवार को हरसंभव मदद प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उल्लेखनीय है कि सब इंस्पेक्टर व्यास देव ने 9 मई 2025 को सीमा पार से हुई गोलीबारी के दौरान अदम्य साहस और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए अपना बायां पैर गंवाया। उनके इस असाधारण बलिदान और साहसिक कार्य के लिए जिला प्रशासन ऊना उन्हें नमन करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News