जल शक्ति विभाग में अगले 10 वर्ष की पाइपें क्यों खरीदी गईं, होगी जांच : मुकेश अग्निहोत्री
punjabkesari.in Tuesday, Dec 20, 2022 - 11:59 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): हिमाचल सरकार के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि जल शक्ति विभाग में पाइप खरीद से लेकर टैंडरों तक सभी मामलों की सिलसिलेवार पड़ताल होगी। प्रवेश द्वार मैहतपुर पहुंचे उप मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि निश्चित रूप से जल शक्ति विभाग ने 10 वर्ष के एडवांस पाइपें खरीद ली हैं, आखिर यह क्यों खरीदी गई हैं? इसके पीछे क्या कारण थे? इन सभी मामलों की तह तक जाया जाएगा। आखिर चुनाव प्रक्रिया का भी इंतजार नहीं किया गया और हड़बड़ी में जल शक्ति विभाग में टैंडर फ्लोट कर दिए गए। उन्होंने कहा कि पूरे हिमाचल में पाइपें बिखरी हुई हैं और इन पाइपों के बूते पर भाजपा सरकार अपना मीनार खड़ा करना चाहती थी लेकिन कोई पाइप इनके काम नहीं आई। अब प्रदेश भर में बिखरी सभी पाइपों को गोदामों में भेजने के आदेश दिए गए हैं। पाइपें और भर्तियां अंडर स्कैनर हैं।
भाजपा में मची हुई है नेता प्रतिपक्ष बनने की होड़
अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा में नेता प्रतिपक्ष बनने की होड़ मची हुई है और सभी एक से बढ़कर एक नेता बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तो फाइलें भी नहीं खोली हैं और न ही अभी शुरूआत हुई है लेकिन भाजपा की आंखों में अभी से आंसू आ गए हैं। 6 महीने के फैसले रिव्यू होंगे और ऐसे फैसले हैं जिनमें सिर्फ घोषणा है और बजट का प्रावधान नहीं है। चुनावों के लिए घोषणाएं की हैं। यदि यह रद्द करने पड़े तो किए जाएंगे।
परिवहन को सुधारने के किए जाएंगे प्रयास
अग्निहोत्री ने कहा कि हम अपने वायदों पर पूरी तरह से अडिग हैं। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट का विभाग 1350 करोड़ रुपए के घाटे में है 1000 बसें जीरो वैल्यू से नीचे हैं। 6 फीसदी रूट मुनाफे में हैं और 94 फीसदी रूट घाटे में हैं। परिवहन का बुरा हाल है। इसको सुधारने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here