Kangra: पौंग बांध का जलस्तर खतरे के निशान से 4 फुट ऊपर, लाेगाें से सतर्क रहने की अपील

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 07:01 PM (IST)

फतेहपुर (अजय): पौंग बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। फिलहाल यह 1394.5 फुट पर पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से 4 फुट ऊपर है। बांध से छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा को अब 1 लाख क्यूसिक तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

बीबीएमबी प्रशासन के अनुसार हालात के मद्देनजर इसे हर घंटे 5000 क्यूसिक और बढ़ाया जा सकता है। हालांकि अभी इसे एक लाख क्यूसिक पर स्थिर रखा जाएगा। गौरतलब है कि पानी छोड़ने के संबंध में सभी निर्णय बीबीएमबी कमेटी की चंडीगढ़ बैठक के बाद ही लिए जाते हैं। प्रशासन ने फतेहपुर व इंदौरा सहित निचले क्षेत्रों के लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने और सतर्क रहने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News