दाड़लाघाट में अदानी ग्रुप के खिलाफ ट्रक ऑप्रेटरों ने किया प्रदर्शन व नारेबाजी
punjabkesari.in Sunday, Jan 01, 2023 - 10:20 PM (IST)
दाड़लाघाट (सोनी): अम्बुजा सीमैंट प्लांट में तालाबंदी के बाद माल भाड़े को लेकर रविवार को दाड़लाघाट में सभी सभाओं के ट्रक ऑप्रेटरों ने अंबुजा गेट के बाहर अदानी ग्रुप के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी की। रैली में एसडीटीओ के वार्ड इंचार्ज नीलम कुमार भारद्वाज, जीतराम शर्मा, ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के उपप्रधान हेमराज, पूर्व बीडीसी सदस्य भराड़ीघाट दीपचंद, काकू बंसल, हरीश कुमार, किशोरी लाल, वीरेंद्र शर्मा, नेकराम, नरेंद्र शर्मा, खेमचंद, हैप्पी, रिंकू, हरिराम, एडीकेएम के पूर्व प्रधान बालक राम शर्मा, वेद प्रकाश शुक्ला, श्याम सिंह चौधरी, रमेश कुमार, अमर चंद गजपति, परशुराम ठाकुर, नरेश शर्मा, रोशन ठाकुर, मस्तराम गौतम, हरीश कुमार, अनिल गुप्ता, प्रवीण कुमार, रूपचंद, हेमचंद, मदन लाल, दिनेश ठाकुर, बलदेव ठाकुर, कमलकांत, हेमराज, पदम देव व अन्य ट्रक ऑप्रेटर मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के उपप्रधान हेमराज ने कहा कि हिमाचल बॉर्डर पर ओवरलोड होकर आ रहीं गाड़ियों को न रोका जा रहा है और न ही चालान किए जा रहे हैं। एसडीटीओ सदस्य नीलम कुमार भारद्वाज ने कहा कि सोमवार को शिमला में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में यदि ट्रांसपोर्टरों के हक में कोई फैसला नहीं होता है तो आंदोलन और भी उग्र हो जाएगा ट्रक ऑप्रेटर अपने हक के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here