Mandi: जोगिंद्रनगर मेले में भाग लेने के लिए मूल स्थानों से रवाना हुए चौहार घाटी के आराध्य देवता
punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 06:09 PM (IST)

जोगिंद्रनगर (अमिता): चौहार घाटी के आराध्य देवता जोगिंद्रनगर में 1 से 5 अप्रैल तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय देवता मेले के लिए अपने मूल स्थानों से रवाना हो गए हैं। चौहार घाटी के बड़ा देव श्री हुरंग नारायण के पुजारी राजू राम मुगलाना व बड़ा गूर रामू राम तथा पहाड़ी वजीर देव श्री पशाकोट के पुजारी जोगिंद्र सिंह व बड़ा गूर रमेश ने बताया कि देव श्री हुरंग व देव श्री पशाकोट का 29 मार्च को घटासनी, 30 मार्च को गुम्मा और 31 मार्च को हराबाग में रात्रि ठहराव होगा।
1 अप्रैल को दोपहर बाद जोगिंद्रनगर पहुंचने पर चौहार घाटी के देवताओं की अगुवाई में मेले का शुभारंभ होगा। चौहार घाटी के ही देव त्रैलू गहरी के पुजारी सोहन सिंह ने बताया कि देवता शनिवार को अपने मूल स्थान त्रैला गांव से मेले में भाग लेने के लिए जोगिंद्रनगर रवाना होंगे। उधर, पेखरा गांव के देव पेखरा गहरी भी अपने मूल स्थान से रवाना हो गए हैं। देवता के गूर राजू राम ने बताया कि देवता का रात्रि ठहराव शुक्रवार को डलाह गांव में हुआ।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here