NHAI का कारनामा, मिट्टी से भर दिया पुल व सड़क का गैप

punjabkesari.in Thursday, Aug 23, 2018 - 03:04 PM (IST)

हमीरपुर: 13 अगस्त को हुई भारी बारिश के कारण मट्टनसिद्ध बाईपास सड़क पर लाहलड़ी पुल के साथ लगती सड़क के धंसने से वहां पर पुल व सड़क के बीच में आधे फुट का गैप पड़ गया है। 8-9 दिनों तक उक्त जगह पर गैप पड़ने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में सड़क व पुल के बीच गैप पडऩे के कारण कई वाहन चालक हादसे का शिकार होते-होते भी बचे हैं तथा कई वाहनों के पुर्जे भी टूटने की जानकारी भी मिली है। इतने लंबे अरसे के बाद नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के तहत आने वाले इस पुल व सड़क के बीच पड़े गैप को मिट्टी डालकर भर दिया गया है लेकिन नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा निकाला गया समाधान भी मुसीबत बनकर ही सामने आया है। बारिश के मौसम में मिट्टी पर से वाहन निकालना और भी खतरनाक बन गया है, ऐसे में विभाग की ऐसी कार्यप्रणाली लापरवाही भरी नजर आती है।

बारिश के मौसम के बाद पक्के तौर पर होगा काम
नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पी.डी. योगेश राऊत ने बताया कि बारिश के कारण सड़क व पुल के बीच बने गैप को फिलहाल मिट्टी से भर दिया गया है। बारिश का मौसम जैसे ही खत्म होता है, वैसे ही इस गैप को पक्के तौर पर भर दिया जाएगा। इसे पूरी तरह से ठीक करने से पहले मिट्टी से ही इस गैप को बार-बार भरा जाएगा ताकि लोगों को सुविधा हो सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News