Kangra: दाेस्त की शादी से लाैट रहे युवकाें के साथ भयानक हादसा, एक की गई जान...दूसरा हुआ घायल

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 04:09 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): कांगड़ा थाना के अंतर्गत एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान सूजल पुत्र विनोद कुमार निवासी गांव गुरकाल, डाकघर भड़ोली कुटियारा, तहसील ज्वालामुखी व जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सूजल अपने दोस्त सचिन के साथ अपनी मोटरसाइकिल (एचपी 83ए-1312) पर अपने दोस्त की शादी में धर्मशाला गया हुआ था। शादी में शामिल होने के बाद जबे दाेनाें वापस घर लाैट रहे थे।

मोटरसाइकिल को सूजल चला रहा था और जब ये तकीपुर कॉलेज के पास पहुंचे तो अचानक मोटरसाइकिल अनियंत्रित हाेकर सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकरा गया। हादसे में माेटरसाइकिल सवार दाेनाें युवक घायल हाे गए, जिन्हें 108 एम्बुलैंस के माध्यम से डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा लाया गया। यहं सूजल की उपचार के दौरान माैत हाे गई, जबकि घायल सचिन का उपचार किया जा रहा है। इस बात की पुष्टि थाना प्रभारी संजीव कुमार ने की है। उन्हाेंने बताया कि पुलिस ने हादसे के संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News