दर्दनाक हादसा : HT Line की चपेट में आने से युवक की मौत, 6 भेड़-बकरियां भी हुईं शिकार
punjabkesari.in Saturday, Jun 19, 2021 - 06:22 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन): किन्नौर जिले की ठंगी पंचायत के तहत लम्बर के पास विद्युत बोर्ड की एचटी लाइन की चपेट में आने से एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि इस घटना में करंट लगने से 6 भेड़-बकरियों की भी मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान अजय सागर (28) पुत्र ध्रुव भगत निवासी ठंगी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार अजय सागर अपनी 5 भेड़ों व 1 बकरी को चराने के लिए ले जा रहा था कि लम्बर से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर जहां बिजली की तारें काफी नीचे तक झुकी थीं उनकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही करंट की चपेट में आने से 5 भेड़ाें व 1 बकरी भी मौत का शिकार बन गईं।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा विद्युत बोर्ड की लापरवाही के कारण हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि लम्बर से आगे कुन्नू चारंग को जाने वाली एचटी लाइन काफी नीचे होने के कारण यह घटना हुई है। ग्राम पंचायत प्रधान रूपा खोजान सहित ग्रामीणों का कहना है कि गांव में भी इस तरह और भी विद्युत बोर्ड के खम्भाें की तारें काफी नीचे से लटकती हुई देखी जा सकती हैं तथा इस बारे में कई बार विभागीय अधिकारियों व जिला प्रशासन काे अवगत करवाया जाता रहा है लेकिन किसी ने भी इस पर गंभीरता नही दिखाई है।
उधर, एसपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है तथा इस जांच में जिसकी भी लापरवाही पाई जाती है, चाहे वह गांव का व्यक्ति हो, विद्युत विभाग का कर्मचारी हाे या अधिकारी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस ने 336, 304ए आईपीसी के तहत आपराधिक मामला थाना मूरंग में दर्ज कर लिया है।