मैक्लोडगंज घूमने आए पर्यटक की सैल्फी लेते गई जान, ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 11:42 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में वीरवार को ढांक से गिरे एक पर्यटक की मौत हो गई। पर्यटक सैल्फी लेने के लिए ढांक पर खड़ा था कि अचानक संतुलन बिगड़ने से खाई में गिर गया और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान पंजाब के लुधियाना निवासी विक्रमजीत के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार विक्रमजीत अपने परिवार सहित मैक्लोडगंज घूमने के लिए आया था। वीरवार को वह परिवार के साथ नड्डी के समीप गुणा माता मंदिर की तरफ गया था। इस दौरान रास्ते में एक ढांक पर सैल्फी ले रहा था और वीडियो बना रहा था। सैल्फी लेते समय अचानक वह अपना संतुलन खो बैठा और ढांक से नीचे गिर गया। गंभीर रूप से घायल होने के चलते उसकी मौत हो गई।

पुलिस थाना मैक्लोडगंज के एएसआई राकेश परमार ने बताया कि लुधियाना का विक्रमजीत अपने परिवार सहित मैक्लोडगंज घूमने आया था और वीरवार को गुणा माता मंदिर के रास्ते में ढांक पर सैल्फी खींचने के दौरान वह खाई में गिर गया। मृतक के शव को क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला लाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News