दर्दनाक हादसा : चम्बा के सराहन में स्कूली छात्रों से भरी जीप खाई में गिरी, एक मासूम की मौत
punjabkesari.in Thursday, Apr 28, 2022 - 10:56 PM (IST)

चम्बा (काकू): चम्बा-भाला मार्ग पर सराहन के निकट स्कूली बच्चों से भरी एक बोलेरो जीप खाई में गिर गई। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। इसके अलावा चालक समेत 6 बच्चे घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मैडीकल कालेज एवं अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चालक व 3 बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए टांडा रैफर कर दिया गया है जबकि 3 बच्चों का मेडिकल काॅलेज चम्बा में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वीरवार को दोपहर बाद बोलेरो जीप साहो से भाला की तरफ जा रही थी, जिसमें चालक व 7 छोटे-छोटे स्कूली बच्चे सवार थे। ये बच्चे निजी स्कूल से छुट्टी करने के बाद घर लौट रहे थे। जब बोलेरो सराहन के निकट पहुंची तो अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया, वहीं पुलिस को भी सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम एएसपी विनोद धीमान के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को घटनास्थल से निकालकर 108 एंबुलैंस के माध्यम से मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल चम्बा पहुंचाया। यहां पर दिव्यांश (3) पुत्र पंकज निवासी गांव व्यौटा जिला चम्बा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा चालक सुदर्शन व 3 बच्चों को मेडिकल काॅलेज टांडा रैफर किया गया है। इसमें सात्विक, आराध्य व उमंग शामिल हैं। डीएसपी हैडक्वार्टर अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। हादसे के असल कारणों की जांच चल रही है।
घायलों की सूची
घायलों में गौरव (12) पुत्र चमन निवासी गांव बिंडा डाकघर सराहन, अखिल (5) पुत्र मंसाराम निवासी गांव भालका डाकघर सराहन, सात्विक (8) पुत्र रविंद्र निवासी गांव सराहन जिला चम्बा, अथर्व (8) पुत्र दुनीचंद शर्मा निवासी गांव गाल डाकघर सराहन, आराध्य (5) पुत्री रविंद्र कुमार निवासी गांव सराहन जिला चम्बा, उमंग (8) पुत्र लेखराज निवासी गांव कलेई डाकघर सराहन व चालक सुदर्शन शामिल है।
हादसे की मैजिस्ट्रीयल जांच की जाएगी : एसपी
डीसी चम्बा दुनी चंद राणा ने हादसे की मैजिस्ट्रीयल जांच की जाएगी। जांच के बाद ही हादसों के कारणों का पता चल पाएगा। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चालक गाड़ी को बैक कर रहा था इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here