दर्दनाक हादसा : जिस ट्रैक्टर पर था सवार उसी के नीचे आकर मिली दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Saturday, Mar 06, 2021 - 07:59 PM (IST)

दौलतपुर चौक (परमार): ट्रैक्टर-ट्रॉली से छलांग लगाते समय पैर फिसलने से एक मजदूर की मौत हो गई। अल्ताफ मोहम्मद धरकड़ पुत्र लालदीन धरकड़ निवासी कोरल मझगांव तहसील डोभाल हाजीपुरा जिला कुलबाग जम्मू-कश्मीर की शिकायत पर चालक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने शिकायत में बताया कि वह दियोली जिला ऊना में मजदूरी का काम करता है। 5 मार्च को वह व मोहम्मद रफीक और नूर अमन जंगल से ट्रैक्टर-ट्रॉली में लकड़ी लोड करके ला रहे थे तो जैसे ही ट्रैक्टर-ट्रॉली लकड़ी के डंप के पास पहुंची तो चालक सतीश कुमार ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को धीरे किया।

इसी बीच मोहम्मद रफीक ने नीचे उतरने के लिए छलांग लगा दी और पैर फिसलने के कारण गिरकर ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे आ गया। रफीक मोहम्मद को उसी समय इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जिसकी बाद में मौत हो गई। एसपी ऊना के मुताबिक इस संबंध में ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 304ए के तहत गगरेट पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। मामले की आगामी छानबीन जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News