ज्वालामुखी : गुम्मर में कार-बाइक के बीच भीषण टक्कर, एक की मौत
punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2023 - 08:03 PM (IST)
ज्वालामुखी (नितेश): पुलिस थाना ज्वालामुखी के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-88 पर गुम्मर में कार व बाइक की भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा उसे 108 एम्बुलैंस की सहायता से ज्वालामुखी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सनक राणा पुत्र विवेक राणा निवासी करियाड़ा के रूप में हुई है।
डीएसपी ज्वालामुखी विकास धीमान के अनुसार बाइक सवार युवक कांगड़ा की तरफ जा रहा था कि इसी बीच कांगड़ा की ओर से आ रही कार के साथ उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई। थाना प्रभारी ओपी ठाकुर के नेतृत्व में एएसआई विपिन व टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। गाड़ी चालक की पहचान कार्तिकेय पुत्र दुनी चंद निवासी चम्बा के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here