दर्दनाक हादसा : कार खाई में गिरी, पशुपालन विभाग के कर्मचारी की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 06, 2021 - 08:24 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): सोलन जिले के अंतर्गत आते सलोगड़ा के नजदीक एक कार के गहरी खाई में गिर जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान राजेश कुमार (52) निवासी वाकनाघाट के रूप में हुई है जोकि पशुपालन विभाग में कार्यरत था। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि सलोगड़ा के समीप शिव मंदिर के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई। कार में राजेश कुमार सवार था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है तथा शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News