Chamba: करवाचौथ मनाने किश्तवाड़ से लाैट रहे थे घर, रास्ते में हुआ भयानक हादसा...एक की गई जान
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 11:15 PM (IST)

चम्बा/भद्रवाह (ब्यूरो): भद्रवाह-चम्बा मार्ग पर नाल्टी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान जिला चम्बा के सलूणी उपमंडल निवासी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार दोनों व्यक्ति किश्तवाड़ में मजदूरी का काम करते थे और करवाचौथ का त्याैहार मनाने के लिए अपनी बाइक पर घर लौट रहे थे। जब वे नाल्टी के पास पहुंचे, तो उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर गहरे नाले में जा गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया और घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। दोनों के परिवारों को इस दुखद घटना की सूचना दे दी गई है, जिसके बाद घर में त्याैहार की खुशियां मातम में बदल गईं। इस संबंध में जब जिला पुलिस से संपर्क किया गया तो वहां से बताया गया कि फिलहाल उनके पास इस दुर्घटना को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है।