सोलन के अर्की में लुटरू महादेव गुफा के बाबा भारती की कोराना से मौत
punjabkesari.in Thursday, Apr 29, 2021 - 07:16 PM (IST)
अर्की (सुरेन्द्र): सोलन जिला के अर्की उपमंडल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वीरवार को अर्की के लुटरू महादेव मंदिर के बाबा भारती (69) की कोरोना से मृत्यु हो गई। वह एमएमयू कुमारहट्टी में उपचाराधीन थे। वह पिछले 40 वर्षों से लुटरू गुफा में रह रहे थे। उनके अनुयायियों में प्रदेश के अलावा पंजाब व अन्य प्रांतों के भक्त भी शामिल थे। वह 8 मार्च को कुंभ मेले में भाग लेने के लिए हरिद्वार गए थे।

