Hamirpur: बाबा बालकनाथ के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब, 12 हजार श्रद्धालुओं ने नवाया शीश
punjabkesari.in Sunday, Nov 30, 2025 - 03:21 PM (IST)
दियोटसिद्ध (रजत): उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में रविवार को श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। छुट्टी वाला दिन होने के चलते मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू और देश-विदेश से आए करीब 12000 श्रद्धालुओं ने बाबा की गुफा पर शीश नवाया।
रविवार तड़के 5 बजे मंदिर के कपाट खुलते ही दर्शनों का सिलसिला शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं ने घंटों कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया और बाबा बालकनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर 'जय बाबे दी' के जयकारों और भजनों से गुंजायमान रहा। भक्तों ने बाबा के दरबार में रोट प्रसाद और झंडे चढ़ाकर सुख-समृद्धि की कामना की।
भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन और पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए थे ताकि किसी भी श्रद्धालु को परेशानी न हो। मंदिर अधिकारी संदीप चंदेल ने जानकारी दी कि रविवार को लगभग 12000 भक्तों ने बाबा के दरबार में हाजिरी भरी। प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए उचित लंगर और रात्रि ठहराव की भी विशेष व्यवस्था की गई थी।
वहीं दियोटसिद्ध पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाश ठाकुर ने बताया कि रविवार को भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त होमगार्ड और पुलिस के जवानों को बुलाया गया था। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुख्य द्वार और बैरियरों पर जवानों की विशेष ड्यूटी लगाई गई थी।

