जरूरी सूचना: कल सोलन के इन इलाकों में लगेगा Power cut, यहां देखें पूरी लिस्ट
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 05:05 PM (IST)
सोलन। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कण्डाघाट से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 के.वी. कण्डाघाट तथा 11 के.वी. दोची फीडर के आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 10 दिसम्बर, 2025 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल कण्डाघाट के सहायक अभियंता ने दी।
उन्होंने कहा कि 10 दिसम्बर, 2025 को दोपहर 01.00 बजे से सांय 03.30 बजे तक कण्डाघाट बाज़ार क्षेत्र, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, एयर फोर्स, नेवी कॉलोनी, सिरीनगर, पुलिस थाना के समीप का क्षेत्र, हाथों, पल्हेच, धाली, सिलहारी, मही, जदारी, शनेच, शलुमणा, कोहारी, सैंज, तुन्दल, कल्होग, कोटला, दिल्ली पब्लिक स्कूल, क्यार कनेवला, कीन, कसौली, क्याटरू तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

