दर्दनाक हादसा : कार के खाई में गिरने से नाबालिग की मौत, 2 घायल

punjabkesari.in Sunday, Feb 28, 2021 - 05:33 PM (IST)

पधर (ब्यूरो): मंडी जिला के उपमंडल पधर के घोघराधार में शनिवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में कार सवार एक नाबालिग की मौत हो गई जबकि 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बरोट लुहारड़ी पोलंग गांव के 3 लोग कार में सवार होकर लुहारड़ी वापस वाया डायनापार्क होकर जा रहे थे कि थोड़ा आगे जाकर कार अनियंत्रित होकर ढांक में लुढ़क गई, जिस कारण राजकुमार (15) पुत्र मेहर चंद निवासी पोलंग लुहारड़ी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक चंद्रेश व मनोज कुमार का पधर अस्पताल में उपचार चल रहा है। पधर थाना प्रभारी केहर सिंह ने बताया कि कार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है तथा दुर्घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News