मैड़ी मेले में आए दिल्ली के श्रद्धालु की अचानक मौत, कोरोना जांच में निकला पॉजिटिव

punjabkesari.in Tuesday, Mar 30, 2021 - 05:27 PM (IST)

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के डेरा बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी में चल रहे होली मेले के दौरान दिल्ली से आए एक 82 वर्षीय श्रद्धालु की अचानक मौत हो गई। मौत के बाद ‌उक्त व्यक्ति का कोरोना टैस्ट करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक की पहचान स्वरूप सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी जनता कालोनी दिल्ली के रूप में हुई है। ‌उक्त व्यक्ति मैड़ी में ट्रस्ट द्वारा संचालित एक धार्मिक स्थल का मुख्य कार सेवक था।

जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि तबीयत बिगड़ने के चलते उसे सिविल अस्पताल अम्ब लाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद ‌जब एहतियातन ‌उसका कोरोना टैस्ट करवाया तो उसमें वह कोरोना संक्रमित पाया गया।बताया जा रहा है कि उक्त मुख्य कार सेवक 12 मार्च को दिल्ली से मैड़ी आया था और  पिछले 2 दिन से बीमार चल रहा था।

बता दें कि कोविड-19 से बचाव के तहत जारी एसओपी के साथ चल रहे मेले के दौरान सरायों में रुकने तथा लंगरों के आयोजन पर लगे प्रतिबंध के चलते इस धार्मिक स्थल में श्रद्धालु कम संख्या में ही पहुंचे हैं जबकि मेले में ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों के ठहरने के लिए धार्मिक स्थल की सराय में इंतजाम रहा। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस काॅन्टैक्ट हिस्ट्री तैयार करने में जुट गई है।

डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडेय ने बताया कि व्यक्ति की मौत के कारण क्या रहे हैं यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, ऐसे में अब उसका अंतिम संस्कार कोविड-19 के नियमों के तहत किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News