किन्नौर के कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत, 9 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Wednesday, Nov 18, 2020 - 08:16 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन): किन्नौर जिला के एक व्यक्ति की बुधवार शाम को आईजीएमसी शिमला में मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार नमज्ञा के 55 वर्षीय व्यक्ति को रिकांगपिओ अस्पताल से रैफर कर शिमला भेजा गया था और आज उसकी शिमला में मौत हो गई। जिला में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। नोडल अधिकारी डॉ.  कवि राज नेगी ने इस बात की पुष्टि की है। 

वहीं जिला में कोविड-19 के 9 नए मामले सामने आए हैं।  नोडल अधिकारी ने बताया कि जिला में आज कोविड-19 के  50 सैम्पल लिए गए, जिनमें से 9 की रिपोर्ट पॉजिटिव और  41 की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव आने वालों की आयु 39 से 65 वर्ष के बीच है, जिनमें 8 पुरुष व एक महिला शामिल है। पॉजिटिव आने वालों में 6 रिकांगपिओ, 2 स्पिलो और भावानगर का एक व्यक्ति शामिल है। किन्नौर में अब एक्टिव केस की संख्या 170 हो गई है जबकि कुल पॉजिटिव केस 671 हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News