ठियोग में सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार चालक की लापरवाही से गई बीएसएनएल कर्मचारी की जान

punjabkesari.in Thursday, Feb 15, 2024 - 04:44 PM (IST)

ठियोग (मनीष): पुलिस थाना ठियोग के अंतर्गत एक वाहन दुर्घटना में बीएसएनएल विभाग के टैलीकॉम टैक्नीशियन की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मदन लाल पुत्र जगत राम निवासी गांव रिचाना डाकघर वाकनाघाट कंडाघाट जिला सोलन ने आरोप लगाया है कि बुधवार को वह एसडीओ रंजन कुमार, जेई आशीष एवं टैलीकॉम टैक्नीशियन संत राम के साथ गजेडी बाईपास के पास बगड़ू नाला आए थे। उन्होंने अपने विभाग की अप्लाइड फॉर गाड़ी स्विफ्ट डिजायर और बोलेरो मैक्स (जेके 21जे-6922) को सड़क के किनारे पार्क किया था। शाम करीब 6:20 बजे वे अपना काम खत्म कर वाहनों में बैठने की तैयारी कर रहे थे कि तभी एक आल्टो के-10 कार (एचपी 09सी-5097) गलत दिशा में बहुत तेज गति से आई और छैला की ओर से आ रही सैंट्रो कार (एचपी 10बी-5416) से टकरा गई। इससे सैंट्रो कार सड़क किनारे खड़ी बोलेरो मैक्स से टकरा गई, जिससे संत राम को सिर और सीने में चोट लगी और वह वहीं गिर पड़ा। 

उसे तुरंत विभाग की गाड़ी में उपचार के लिए ठियोग अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने संत राम पुत्र सुख राम निवासी गांव जियान डाकघर मंगू तहसील अर्की जिला सोलन को मृत घोषित कर दिया। यह दुर्घटना आल्टो कार चालक ज्ञान पुत्र हेत राम निवासी गांव बाघल डाकघर घालैया तहसील कोटखाई जिला शिमला द्वारा लापरवाही, तेज गति और गलत दिशा में गाड़ी चलाने के कारण हुई है। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस बयान के आधार पर पुलिस ने धारा 279, 304ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News