दर्दनाक हादसा : बागीपुल के पास डंपर खाई में गिरा, 3 लोगों की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 05:14 PM (IST)

आनी (ब्यूरो): कुल्लू जिले के तहत बागीपुल के पास एक डंपर के खाई में गिरने से उसमें सवार 3 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। मृतकों की पहचान चालक रंजय पाल (32) उर्फ मिंटू पुत्र मोती राम निवासी गांव मोईन उपतहसील नित्थर, अंकित (25) पुत्र शिशुपाल निवासी गांव मोईन उपतहसील नित्थर, गुड्डू राम (38) पुत्र मोती राम निवासी गांव झलैर डाकघर सराहन तहसील निरमंड जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात निरमंड थाने के अंतर्गत एक डंपर (एचपी 35ए-3567) बागीपुल नामक स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आसपास के लोगों ने जब डंपर के खाई में गिरने की आवाज सुनी तो वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर देखा तो एक डंपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा था। ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से डंपर में सवार 3 लोगों को जब तक सड़क मार्ग तक पहुंचाया तब तक तीनों दम तोड़ चुके थे। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here