दर्दनाक हादसा : सड़क से 200 फुट नीचे खड्ड में गिरते ही जीप के उड़े परखच्चे, 3 की मौके पर मौत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 06:14 PM (IST)

नाहन (दलीप): जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के तहत सोलन-नेरीपुल छेला मार्ग पर शलेच कैंची में एक पिकअप जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे में मारे गए 2 लोग जिला शिमला के ठियोग के रहने वाले थे जबकि एक जिला सिरमौर का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक पिकअप जीप में सवार होकर 3 व्यक्ति सोलन से बलग की तरफ जा रहे थे कि शलेच कैंची के समीप अचानक पिकअप जीप अनियंत्रित होकर लगभग 200 फुट नीचे खड्ड में जा गिरी। इस हादसे में गाड़ी सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए खस्ताहाल सड़क को जिम्मेदार ठहराया है। लोगों का कहना है कि इसी जगह पर पहले भी 3-4 गाड़ियां गिर चुकी हैं। लोगो ने बताया कि अगर यहां पर क्रैश बैरियर या पैरापिट होते तो शायद यह हादसा न होता। मृतकों की पहचान यशपाल (30) गांव खनार ठियोग, संदीप (28) गांव बलग ठियोग व खजान सिंह (48) कमरऊ शिलाई के रूप मे हुई है। इसमें से संदीप अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। उप पुलिस अधीक्षक भीष्म ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। प्रशासन की और से मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपए की फोरी राहत प्रदान कर दी गई है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News