शिमला: अश्वनी खड्ड में भूस्खलन की चपेट में आने 2 मजदूरों की मौ.त, 5 ने भागकर बचाई जान

punjabkesari.in Tuesday, Feb 06, 2024 - 05:00 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): शिमला जिला में बारिश-बर्फबारी के बाद अब भूस्खलन की दर्दनाक घटना सामने आई है। शिमला-जुन्गा मार्ग पर अश्वनी खड्ड के पास स्टोन क्रशर के साथ लगते दोमंजिला मकान में भूस्खलन के कारण 2 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि 5 मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। मध्य रात्रि करीब 1 बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें मकान की ऊपरी मंजिल मे 2 मजदूर जबकि नीचे वाली मंजिल में 5 मजदूर सोए हुए थे। इनमें से 2 मजदूर काल का ग्रास बने हैं। जानकारी के अनुसार स्टोन क्रशर के पास पहाड़ी से भारी भूस्खलन हुआ और यहां काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए।
PunjabKesari

बिहार के रहने वाले थे दोनों मजदूर
हादसे के तुरंत बाद पुलिस, प्रशासन व एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। करीब एक घंटा चले रैस्क्यू ऑप्रेशन के बाद मलबे में दबे मजदूरों के शवों को बाहर निकाला, जिन्हें आईजीएमसी में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। मृतकों की पहचान राकेश (34) और राजेश (36) निवासी बिहार के रूप में हुई है जबकि बैजनाथ राम (34), राहुल (18), मेघ साहनी (42), अशोक कुमार (45) और टोनी कुमार (20) निवासी चम्बा अपनी जान बचाकर वहां से भागे। जिला प्रशासन द्वारा मृतकों और घायलों को अंतरिम राहत प्रदान कर दी गई है। सूत्र बताते हैं कि ढलान के बेतरतीब ढंग से हुए कटान के कारण यह लैंडस्लाइड हुआ है, जिसमें दो लोगों को जान गंवानी पड़ी है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
PunjabKesari

जिलाधीश ने बचाव कार्य का लिया जायजा
जिलाधीश शिमला अनुपम कश्यप ने मंगलवार तड़के ही भूस्खलन की घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच कर घटनास्थल पर बचाव कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने घटना में सुरक्षित निकले मजदूरों से बातचीत की और उनके साथियों की इस हादसे में मृत्यु हो जाने पर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने पुलिस, एस.डी.आर.एफ., फायर और होमगार्ड के बचाव कार्यों में बेहतर प्रयासों की सराहना की। इस दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजीत कुमार भारद्वाज, उपमंडल दंडाधिकारी शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपे, आगामी कार्रवाई शुरू : गांधी
पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिए हैं और पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News