Bilaspur: सब्जी विक्रेता पर तलवार व रॉड से किया जानलेवा हमला, 2 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 06:53 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): बिलासपुर शहर के साथ लगते बामटा चौक पर एक सब्जी विक्रेता पर 2 युवाओं द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। इस घटना में सब्जी विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना सदर पुलिस थाना की टीम ने आशीष कुमार (28) पुत्र मुनीष कुमार निवासी गांव बामटा तहसील सदर की शिकायत के आधार पर आरोपी युवकों के विरुद्ध हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया तथा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस को दी गई शिकायत में सब्जी विक्रेता आशीष कुमार ने कहा कि गत देर सायं वह रोजाना की तरह सब्जी बेचने के बाद अपने घर बामटा के लिए निजी बस से जा रहा था। जब वह बामटा चौक पर बस से उतरा तो वहां पर घात लगाए बैठे अजय व उसके साथी ने उस पर कथित तौर पर तलवार व रॉड से हमला कर दिया। हमले के बाद दोनों युवक अपने मुंह पर कपड़ा लपेटकर बाइक से मौके से फरार हो गए।

आरोपियों द्वारा किए गए हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी युवाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News