Hamirpur: कुणाह खड्ड में डूबे रोहित का शव तीसरे दिन मिला

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 11:40 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। पुलिस थाना नादौन के अंतर्गत जंगलू कुठेड़ा के समीप कुणाह खड्ड में शनिवार को डूबे हुए बड़ा गाँव के 17 वर्षीय रोहित का शव आखिरकार प्रशासन ने बरामद कर लिया है। घटना के तीसरे दिन, अथक प्रयासों के बाद गहरे पानी से रोहित के पार्थिव शरीर को निकाला जा सका।

प्रशासन ने इस चुनौतीपूर्ण कार्य के लिए सुंदरनगर स्थित महूनाग ड्राइवर संगठन की विशेष टीम को घटनास्थल पर बुलाया था। इस टीम के सदस्यों ने अपनी विशेषज्ञता का परिचय देते हुए मात्र आधे घंटे के गहन तलाशी अभियान के दौरान ही शव को खड्ड के लगभग 30 फीट गहरे पानी से बाहर निकाल लिया। इस बचाव कार्य में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम ने भी एक सहयोगी दल के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) नादौन, राकेश शर्मा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। रोहित के असामयिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। स्थानीय लोगों ने बचाव दल के त्वरित और कुशल कार्य की सराहना की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News