मंड सनौर में वैली ब्रिज के नीचे पानी में मिला व्यक्ति का शव, 2 दिन पहले निकला था सब्जी बेचने
punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2023 - 05:38 PM (IST)
ठाकुरद्वारा (गगन): पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के अधीन गांव मंड सनौर में वैली ब्रिज के नीचे पानी में एक शव मिला है। थाना इंदौरा के प्रभारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि बसंतपुर पंचायत के उपप्रधान जोगिंदर पाल ने ठाकुरद्वारा पुलिस चौकी में सूचना दी कि वैली ब्रिज के नीचे पानी में एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है और लाश के पास सूखी जगह में साइकिल भी है। घटना की सूचना मिलते ही ठाकुरद्वारा चौकी के प्रभारी रमेश ठाकुर अपनी पुलिस टीम सहित घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए, वहीं शव को पानी से बाहर निकाला। मृतक की पहचान बलवीर सिंह (50) पुत्र चुड़ सिंह निवासी मंड सनौर उपतहसील ठाकुरद्वारा के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार बलवीर सिंह 2 दिन पहले अपनी साइकिल पर सब्जी से भरी हुई बोरी को लेकर बेचने के लिए घर से निकला था। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव को नूरपुर भेज दिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। बताया गया है कि मृतक बलवीर सिंह की कोई औलाद नहीं व उसकी पत्नी की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। उक्त दंपति सब्जियां इत्यादी बेचकर पर गुजर-बसर कर रहे थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here