Mandi: बालीचाैकी के बुजुर्ग व्यक्ति का पंडोह डैम में तैरता मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 05:45 PM (IST)

पंडोह (देशराज): पंडोह डैम में शनिवार काे एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद किया गया, जिसके इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बालीचौकी निवासी 70 वर्षीय आही चंद के रूप में हुई है, जो शुक्रवार से लापता थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 8:40 बजे पंडोह डैम की सुरक्षा में लगे कर्मचारियों ने जलाशय में एक शव तैरता हुआ देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना सीआईएसएफ इंचार्ज अशोक कुमार को दी। इंचार्ज ने बिना देरी किए पंडोह पुलिस चौकी को मामले से अवगत कराया।

सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज अनिल कटोच अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को बाहर निकालने के लिए बीबीएमबी (भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड) की क्रेन की मदद ली गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त आही चंद (70) पुत्र संगत राम, निवासी गांव गहरा सोमनाचनी व तहसील बालीचौकी के रूप में की।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि आही चंद शुक्रवार सुबह अपने पंडोह स्थित दूसरे घर की देखभाल के लिए निकले थे, जिसके बाद वह घर नहीं लौटे और उनका कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News