यहां सतलुज नदी में तैरता मिला कोरोना संक्रमित व्यक्ति का शव
punjabkesari.in Sunday, Jun 06, 2021 - 09:53 PM (IST)

झंडूता (कपिल): उपमंडल झंडूता के अंतर्गत ग्राम पंचायत डमली के कोहिना नामक स्थान पर सतलुज नदी में पानी में एक शव तैरता हुआ दिखा। जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना झंडूता पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ग्रामीणों के सहयोग से नदी से बाहर निकाला। झंडूता पुलिस द्वारा छानबीन करने पर मृतक की पहचान राकेश कुमार उर्फ राकू (38) पुत्र हेमराज गांव नालटी डाकघर कंदरौर तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर रूप में हुई है।
मृतक राकेश कुमार व उसकी पत्नी गत 20 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव आए थे तथा उसी रात को रात 8 बजे के करीब राकेश कुमार टॉयलेट के लिए घर से बाहर निकला था तथा वापस घर नहीं आया था, जिस पर परिजनों ने 23 अप्रैल को थाना घुमारवीं में राकेश कुमार की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी। डीएसपी बिलासपुर राजकुमार ने बताया कि शव का क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।