कुल्लू में पार्वती नदी के किनारे मिला क्षत-विक्षत शव, फैली सनसनी

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 11:16 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): कुल्लू जिला में पार्वती घाटी के जां गांव के पास एक क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। शव करीब एक माह पुराना लग रहा है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार जां गांव के पास पार्वती नदी के किनारे लोगों ने एक शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। त्वरित कार्रवाई अमल में लाते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मृतक की हाइट 5 फुट 4 इंच है। अभी तक उसकी पहचान नहीं हुई है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने शव बरामद होने की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News