लारजी झील में तैरता मिला व्यक्ति का शव, नहीं हुई शिनाख्त

punjabkesari.in Tuesday, Oct 02, 2018 - 10:42 PM (IST)

बंजार: 3 विधानसभा क्षेत्रों बंजार मंडी, सराज व द्रंग के सीमावर्ती क्षेत्र लारजी में बने 126 मैगावाट पनविद्युत परियोजना की लारजी स्थित झील में मंगलवार को थाना भुंतर के तहत एक शव के मिलने से नगर पंचायत के सेस राम को भी अपने पुत्र मोहित (18) के शव के मिलने की उम्मीद बंध गई है। गौरतलब है कि 24 सितम्बर, 2018 को मणिकर्ण गुरुद्वारा के सामने स्कूटी सवार पार्वती नदी में बह गए थे, जिनके शव हादसे के 8 दिनों के बाद भी परिजनों को नहीं मिल पाए लेकिन थाना भुंतर में कार्यरत ए.एस.आई. जसपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार को करीब 11 बजे लारजी झील में तैरते हुए शव की सूचना मिली।

पुलिस ने छानबीन के उपरांत 45 से 50 वर्ष की आयु के व्यक्ति का शव बरामद कर लिया है, जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। उनके अनुसार मृत व्यक्ति ने लारजी झील में छलांग लगाई है जिसका कद 5 फुट 3 इंच है और लोअर, चैक शर्ट व काले जूते पहन रखे हैं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि अगर कोई भी व्यक्ति इस शव के बारे में कुछ जानता हो तो थाना भुंतर में संपर्क करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News