रिटायरमैंट पार्टी में गए 2 युवकों के एक हफ्ते बाद खाई में मिले शव
punjabkesari.in Sunday, Nov 07, 2021 - 09:58 PM (IST)

शिमला (जस्टा): राजधानी शिमला में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर मशोबरा के ठेला में 2 युवकों के शव बरामद हुए हैं। हालांकि इन दोनों युवकों की कार 1 सप्ताह पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। दोनों युवकों के शव हफ्ते भर खाई में पड़े रहे लेकिन इनका पता रविवार को ही पुलिस द्वारा चलाए गए सर्च ऑप्रेशन में ही चल पाया। बताया जा रहा है कि 31 अक्तूबर को रजनीश और देवी चंद डाकघर मटेरनी तहसील अर्की से खटनोल क्षेत्र में एक रिटायरमैंट पार्टी में गए थे लेकिन एक सप्ताह से वापस घर नहीं लौटे तो परिजनों ने इन्हें ढूंढने के लिए जगह-जगह पर तफ्तीश शुरू की। जब परिजनों को पता चला कि वे खटनोल क्षेत्र में गए थे, तभी परिजनों ने मशोबरा चौकी में 6 नवम्बर को शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने सुबह से ही सर्च ऑप्रेशन शुरू किया। इस दौरान लोगों के साथ पुलिस की टीमें सर्च ऑप्रेेशन में डट गईं। तभी पुलिस को पता चला कि ठेला के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। कार सड़क से लगभग 300 मीटर खाई में जा गिरी थी। पुलिस ने जब छानबीन की तो दोनों युवक खाई में पड़े हुए थे, वहीं कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी थी। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को खाई से बरामद किया और उन्हें आईजीएमसी पहुंचाया। अभी शवों को आईजीएमसी के डैड हाऊस में रखा गया है। पुलिस अब शीघ्र ही इनका पोस्टमार्टम करवाएगी और परिजनों को सौंपेगी। बताया जा रहा है कि दोनों युवक रिटायरमैंट पार्टी से वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
डीएसपी शिमला सिटी मंगत राम ने बताया कि सूचना मिली थी कि 2 युवक खटनोल की तरफ गए थे लेकिन वापस नहीं लौटे हैं। ऐसे में पुलिस ने सर्च ऑप्रेशन शुरू किया। पुलिस की टीम ने पाया कि दोनों युवक ठेला के पास मृत अवस्था में खाई में पड़े हुए थे और गाड़ी भी खाई में ही गिरी हुई थी। पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर लिया है। जल्द ही आईजीएमसी में शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस की मामले को लेकर जांच जारी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here