नदी में डूबने के बाद लापता चल रहे युवक का शव मिला
punjabkesari.in Friday, Apr 02, 2021 - 11:49 AM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश) : पार्वती घाटी में पार्वती नदी में डूबने के उपरांत लापता चल रहे युवक का शव जरी में मिली है। नदी से पुलिस ने शव को बाहर निकाला है। पुलिस के अनुसार यह शव 20 साल के युवक का है और इस पर लापता चल रहे लोगों की डिटेल खंगाली गई। इससे पता चला कि यह लाश दिल्ली के रोहित कुमार की है। इसके परिजनों को बुलाया गया और शिनाख्त के उपरांत पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा है। एसपी गौरव सिंह ने शव बरामदगी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।