3 माह से लापता बुजुर्ग का मिला शव

punjabkesari.in Monday, Feb 01, 2021 - 01:42 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा) : बडोह पुलिस चौकी के तहत एक 75 साल के बुजुर्ग का शव दरानी-जठानी क्वाल पर मिला। पुलिस जांच अधिकारी के अनुसार मृतक पिछले 2-3 माह से लापता था। रविवार को एक कांगाल के दरानी जठानी क्वाल के जंगल में जब शव मिलने की सूचना मिली तो पुलिस दल मौके पर पहुंचा व शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार मृतक की पहंचान लाल चंद (75) निवासी लूना के रूप में हुई है। उसकी पहचान उसके कपड़ों व उसकी जेब मे मिले समान से हुई है। पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में करवाया, ताकि मौत के कारणों का पता चल सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Related News