पौंग झील से बाहर आया युवक का शव, पोस्टमार्टम के लिए धर्मशाला भेजा

punjabkesari.in Sunday, Sep 26, 2021 - 11:22 AM (IST)

संसारपुर टैरेस (अरविंद) : शुक्रवार देर शाम थाना देहरा की संसारपुर टैरेस चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत रैल के गांव बनूडी के समीप पौंग झील में डूबे युवक राकेश कुमार का शव रविवार सुबह पानी पर मिला। ज्ञात रहे कि शुक्रवार शाम को चार दोस्त बनूडी के समीप पौंग झील के किनारे घूमने आये थे। इस दौरान एक युवक राकेश कुमार निवासी मानगढ का पैर फिसलने से वो पौंग झील में गिरने से डूब गया था। जिसकी तलाश में कल प्रशासन व स्थानीय लोग सुबह से देर रात तक जुटे रहे परन्तु युवक का शव बरामद नहीं हुआ। अंधेरा होने पर तलाश बन्द करनी पड़ी। वहीं सुबह जब दोबारा तलाश शुरू की गई तो युवक का शव उसी जगह के आसपास पानी पर तैरता हुआ नजर आया जिसे निकालकर धर्मशाला पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News