DC चम्बा ने किया करियर परामर्श मार्गदर्शिका का विमोचन
punjabkesari.in Tuesday, Aug 03, 2021 - 05:44 PM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): डीसी दुनी चंद राणा ने युवाओं के करियर परामर्श और स्वाबलंबन तथा कौशल विकास योजनाओं पर आधारित भविष्य सेतु नामक मार्गदर्शिका व पम्पलेट और पोस्टर का मंगलवार को विमोचन अपने कार्यालय कक्ष में किया। उन्होंने बताया कि स्वर्णिम हिमाचल के गोल्डन गोल के तहत जिला रोजगार कार्यालय द्वारा तैयार की गई मार्गदर्शिका व पम्पलेट और पोस्टर में युवाओं को प्रशासनिक सेवाएं, भारतीय सेना, इंजीनियरिंग, पर्यटन, जनसंचार और 23 विभिन्न क्षेत्रों में करियर निर्माण परामर्श सहित कक्षा 10वीं और 12वीं के बाद युवाओं को आवश्यक परामर्श और स्वावलंबन व कौशल विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रकाशित की गई है।
इस प्रचार सामग्री को जिला के उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों सहित सभी स्नातकोत्तर एवं डिग्री कॉलेज में भी वितरित किया जाएगा। डीसी ने यह भी बताया कि विभाग का यह सराहनीय कदम है। इसके माध्यम से युवा अपने कैरियर निर्माण को लेकर अपनी योग्यता के अनुसार बेहतर विकल्प का चुनाव सकता है। इसमें मार्गदर्शन के साथ विभिन्न विभागों द्वारा कार्यान्वित की जा रही स्वावलंबन एवं कौशल विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी शामिल की गई है। इस अवसर पर एडीएम अमित मेहरा, सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा, जिला रोजगार अधिकारी अरविंद कुमार चौहान और युवा प्रोफेशनल तनु कुमारी भी उपस्थित रहे।