Mandi: किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रही इकलौती बेटी, मदद की गुहार लेकर SDM के द्वार पहुंचा परिवार

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 06:06 PM (IST)

जोगिंद्रनगर (अमिता): जोगिंद्रनगर महाविद्यालय में एक बेटी जो पढ़-लिखकर अपने भविष्य को संवार कर माता-पिता का नाम रोशन करना चाहती है वह महज 20 साल की आयु में ही किडनी की गंभीर बीमारी का शिकार हो गई है। करीब 6 माह पहले चौंतड़ा के डमेहड़ गांव की बेटी तमन्ना का अचानक ब्लड प्रैशर बढ़ गया था, जिससे उसकी दोनों किडनियां खराब हो गईं। इसके बाद उसका डायलिसिस होना शुरू हो गया था जोकि आज भी जारी है। अहम बात यह है कि उक्त परिवार के पास अब बेटी के इलाज के लिए जमापूंजी भी नहीं बची है। इसी के चलते उक्त परिवार वीरवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचा और प्रशासन व सरकार के माध्यम से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई। इसके अलावा दानी सज्जनों से भी आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है।

उपचार के लिए चाहिए 10 से 12 लाख रुपए
वीरवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे मखोलू राम ने बताया कि अनुमानित 10 से 12 लाख रुपए उन्हें बेटी के उपचार के लिए चाहिए जोकि उनके पास नहीं हैं। उन्होंने बताया कि एक सड़क हादसे में घायल हो जाने के बाद वह अब आर्थिक तौर से बुरी तरह से कमजोर हो चुके हैं। सप्ताह में 2 बार डायलिसिस के लिए उन्हें जिला कांगड़ा के अस्पतालों में जाना पड़ता है।

मां बोली-तय समय पर उपचार मिला तो बेटी के हाथ पीले करने की हसरत होगी पूरी
किडनी की बीमारी से लाचार बेटी की दर्द भरी दास्तां को नम आंखों से बयां कर मां पवना देवी बोली कि अगर तय समय पर उपचार मिला तो बेटी के हाथ पीले करने की हसरत भी उनकी पूरी होगी। स्थानीय प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी पत्र सौंपकर मां पवना देवी ने वीरवार को एसडीएम कार्यालय में आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है।

क्या कहते हैं एसडीएम 
एसडीएम जोगिंद्रनगर मनीश चौधरी ने बताया कि किडनी की गंभीर बीमारी से ग्रस्त बेटी के उपचार के लिए चौंतड़ा के डमेहड़ गांव से संबंध रखने वाले एक परिवार ने आर्थिक सहायता के लिए स्थानीय प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई है। इस संदर्भ में प्रशासन के माध्यम से आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। दानी सज्जनों के सहयोग से भी जल्द उपचार की राह प्रशस्त होगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News